National
500 films of Poona Archives will be preserved: Chandra | पूना अभिलेखागार की 500 फिल्मों का होगा संरक्षणः चंद्रा

नई दिल्लीPublished: Oct 11, 2023 09:27:15 pm
– केंद्र सरकार ने डिजिटलाईजेशन के लिए किया 500 करोड़ का प्रावधान
पूना अभिलेखागार की 500 फिल्मों का होगा संरक्षणः चंद्रा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्यरत पुणे स्थित फिल्म अभिलेखागार में रखी फिल्मों के संरक्षण के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके पहले चरण में फिल्म अभिलेखागार की 500 फिल्मों का संरक्षण किया जाएगा।