Entertainment
52 साल में 3 बार 1 ही नाम से बनीं 3 फिल्में, दिलीप कुमार और फिरोज खान का रहा जलवा, आमिर की कोशिश हुई बेकार
03
मेला (1948): सबसे पहले ‘मेला’ नाम से फिल्म साल 1948 में आई थी, जिसमें दिलीप कुमार, नरगिस, जीवन, रहमान और नूरजहां मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. यह एक रोमांटिक फिल्म थी, इसका निर्माण और निर्देशन एसयू सनी ने किया था. यह फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और साल 1948 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी. इस फिल्म के सारे गाने भी सुपरहिट हुए थे, जिसमें एक गाना ‘गाए जा गीत मिलन के’ आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं.