Entertainment
54 साल का वो हीरो, जिसने डेब्यू मूवी से ही शाहरुख की DDLJ को दिया था पछाड़, फिर दीं 28 Flop, अब बन गया ‘विलन’

01

बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बरसात से की थी लेकिन बॉलीवुड में शानदार शुरुआत के बावजूद बॉबी देओल का करियर फ्लॉप फिल्मों से भरा रहा है. सुपरस्टार, जो 1995 से इंडस्ट्री में हैं लेकिन बीच में वे पर्दे से गायब रहे लेकिन अब वे फिर से एक्टिव हो गए हैं. सोचने वाली बात ये है कि बॉबी देओल ने अब तक के अपने करियर में एक भी ब्लॉकबस्टर नहीं बनाई है, न तो सोलो और न ही मल्टीस्टारर. बॉबी देओल को इंडस्ट्री में 28 साल हो गए हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौरान सिर्फ 6 क्लीन हिट फिल्में दी हैं, जिनमें बरसात, गुप्त, सोल्जर, बादल, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4 शामिल हैं.