Entertainment
59 साल के सुपरस्टार की पहली साउथ मूवी, 1 रुपये भी नहीं ली फीस, फूटी ऐसी किस्मत, BO पर स्वाहा हो गए 100 करोड़
06
चिरंजीवी और सलमान खान की ‘गॉडफादर’ बिग बजट में बनी थी. हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह लागत निकाल ली थी, लेकिन हिट नहीं हो पाई. आईएमडीबी मुताबिक, ‘गॉडफादर’ बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन ऑडियंस को लुभाने में फिल्म फेल हो गई. (फोटो साभार: IMDb)