‘ऑटोरिक्शा दिलाएंगे…’ 6 दोस्तों ने लगाई शर्त, और जलते पटाखे पर बैठ गया शबरीश, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दिवाली के मौके पर कथित तौर पर दोस्तों के कहने पर जलते हुए पटाखों के डिब्बे पर बैठ जाने से 32 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि शबरीश शराब के नशे में था और उसने अपने छह दोस्तों की चैलेंज स्वीकार कर ली थी, जो (दोस्त) खुद भी नशे में थे. शर्त यह थी कि अगर वह पटाखे जलाते समय डिब्बे पर बैठ जाएगा, तो 31 अक्टूबर को कोणनकुंटे में ये सभी छह लोग मिलकर उसे एक ‘ऑटोरिक्शा’ खरीद कर देंगे.
पुलिस ने बताया कि पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जोरदार विस्फोट होने से शबरीश जमीन पर गिर जाता है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शबरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण बेंगलुरु) लोकेश जगलासर ने कहा, ‘इस संबंध में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना में शामिल समूह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है.’
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:28 IST