National
अरे ये क्या हुआ! पुलिस ने पुलिस पर ही लाठियां भांजी.. वीडियो वायरल, क्या है पूरा माजरा

रांची: अब तक देखा ये गया है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने या फिर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ती है या फिर लाठियां भांजती है. लेकिन झारखंड के रांची में अलग ही दृश्य देखने को मिला. रांची में पुलिस से पुलिस भिड़ी और एक दूसरे पर लाठी चार्ज किया.
दरअसल सीएम आवास के बाहर सहायक पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इस बीच ड्यूटी पर तैनात पुलिस जिसने हेलमेट पहने हुए थे, ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया.
#WATCH | Jharkhand: Assistant police personnel held a protest in Ranchi demanding salary hikes and regularization.
Police resort to lathi-charge to disperse them. pic.twitter.com/xCYEtpiH3t
— ANI (@ANI) July 19, 2024