6 टीमें 25 मैच, 20 सितंबर से होगी लीजेंड्स लीग की शुरुआत, शिखर धवन से लेकर दिनेश कार्तिक मचाएंगे धमाल
नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट का खूमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट फैंस को अगले महीने अपने इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ियों को लाइव देखने का मौका मिलेगा. ये वो खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लीजेंड्स लीग के तीसरे संस्करण का आगाज 20 सितंबर से होगा जिसमें दुनिया भर के संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले भारतीय स्टार शिखर धवन और दिनेश कार्तिक भी इस लीग में बल्ले से धमाल मचाएंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (Legends League Cricket) में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 25 मुकाबले खेले जाएंगे. टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर में खेला जाएगा. श्रीनगर में 40 साल बाद क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. फ्रेंचाइजी बेस्ट टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों का पूल होगा. लीग के मुकाबले जोधपुर, सूरत, जम्मू में किया जाएगा.
DPL T20: साउथ दिल्ली स्टार्स ने बनाया दिल्ली प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर, प्रियांश आर्य लगातार दूसरा शतक चूके
रफ्तार का वो सौदागर, बल्लेबाजों के दिलों में पैदा करता था खौफ, 18 साल छोटी लड़की से निकाह कर मचा दी थी सनसनी
29 अगस्त को नई दिल्ली में होगी नीलामीलीजेंड्स लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 29 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में होगी. जहां फ्रेंचाइजी भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी और 200 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. एलएलसी का पिछला सीजन ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. तब इसने देश और विदेश से 180 मिलियन दर्शकों को अपनी ओर खिंचा था. इस बार इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है.
40 साल में पहली बार श्रीनगर में खेला जाएगा क्रिकेट मैचलीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह मालिक रमन रहेजा ने कहा, ‘हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट को इस बार कश्मीर में आयोजित कराने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह कश्मीर के लोगों के लिए स्टेडियम में दिग्गज क्रिकेटरों के लाइव मैच देखने का बेहतरीन मौका होगा. ऐसा लगभग 40 साल में पहली बार होगा, जब कश्मीर के लोग लाइव क्रिकेट एक्शन देख सकेंगे.’
पिछली बार गेल सहित फिंच ने बिखेरा था जलवाभारत में आयोजित पिछले संस्करण में, क्रिकेट प्रशंसकों ने सुरेश रैना, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रॉस टेलर जैसे पूर्व 110 अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को खेलते हुए देखा था.
Tags: Dinesh karthik, Legends League Cricket, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 22:41 IST