यहां मिल गया आपके बच्चे का दाखिला, तो सेना में अधिकारी बनना तय! ऐसे मिलता है एडमिशन – हिंदी

Indian Army College: अधिकांश माता-पिता की चाहत होती है कि हमारे बच्चे का एडमिशन ऐसे कॉलेज में हो, जहां उनका भविष्य सुरक्षित हों. ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अगर आपके बच्चे का एडमिशन मिल गया, तो सेना में ऑफिसर बनना लगभग तय माना जाता है. इस कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को जी तोड़ मेहनत करना पड़ती है. यहां एडमिशन 12वीं पास करने के बाद मिलता है.
एसीसी यानी आर्मी कैडेट कॉलेज इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में स्थित है. एसीसी कोर्स के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए आईएमए में रिपोर्ट करना चाहिए. एसीसी कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद एसीसी आर्मी कैडेट कॉलेज कोर्स के कैडेटों को ग्रेजुएट की डिग्री दिया जाता है.
भारतीय सेना एसीसी आर्मी कैडेट कॉलेज के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाआर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना, नौसेना या भारतीय वायु सेना में सेवारत सैनिक होना चाहिए. उम्मीदवारों को उनकी सेवा अवधि के दौरान कोई भी लांछन नहीं होनी चाहिए.
भारतीय सेना एसीसी कॉलेज में एडमिशन के लिए आयु सीमाउम्मीदवार जो भी आर्मी कैडेट कॉलेज के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष औरअधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
भारतीय सेना एसीसी कॉलेज में कौन कर सकता है आवेदनउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. तभी वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे मिलता है यहां एडमिशनभारतीय सेना के आर्मी कैडेट कॉलेज कोर्स के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक प्रवेश परीक्षा (एसीसी प्रवेश परीक्षा) देनी होगी. एसीसी कोर्स टेस्ट के परफॉर्मेंस के आधार पर भारतीय सेना एसीसी एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा. एसएसबी इंटरव्यू निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ेगा और अन्य कोर्स एसएसबी से अलग नहीं होगा. यह पांच दिवसीय इंटरव्यू है, जिसमें विभिन्न साइकोलॉजिकल और ग्रुप टेस्टिंग टेस्ट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें…एसएसबी में अधिकारी की नौकरी पाने का शानदार अवसर, ग्रेजुएट करें आवेदनपश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक का रिजल्ट कल, आसानी से यहां करें चेक
.
Tags: Admission, College, Indian army
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 15:55 IST