World
67 abaya wearing muslim school girls sent back home in France | फ्रांस के स्कूलों में अबाया बैन का असर, 67 मुस्लिम लड़कियों को वापस भेजा घर

जयपुरPublished: Sep 06, 2023 01:50:08 pm
Action On Abaya Wearing School Girls In France: फ्रांस में हाल ही में अबाया पहनने वाली स्कूली मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ एक्शन लिया गया।
Abaya wearing muslim school girls sent back home in France
फ्रांस (France) में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिससे कई लोगों को हैरानी हुई। फ्रांस में गर्मियों की छुट्टियों के बाद 4 सितंबर से स्कूल खुल गए। जुलाई में शुरू हुई गर्मियों की छुट्टियों के खत्म होने और स्कूल खुलने पर सभी स्टूडेंट्स स्कूल पहुंचे। पर एक स्कूल में कुछ ऐसा हुआ जिससे कई लोगों को हैरानी हो रही है। फ्रांस के एक स्कूल में 67 मुस्लिम लड़कियों को स्कूल में क्लास में बैठने से मना करते हुए घर भेज दिया गया।