Entertainment
7 साल बाद Kapil Sharma के पास लौट आई ‘गुत्थी’, फिर गूंजेंगी घरों में ठहाकों वाली हंसी, जानें कहां- कब देखें नया शो | ott release of kapil sharma show with sunil grover once again to stream on netflix from march 30

7 साल बाद साथ दिखेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
इस बार कपिल (Kapil Sharma) के साथ उनकी पुरानी टीम साथ दिखाई देगी और झगड़े के बाद कपिल से अलग हुए सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) भी इस बार जुड़ गए हैं। कपिल और सुनील ग्रोवर ने भी अपने आपसी मनमुटाव को ठीक करके साथ आने का फैसला किया और अब वे मिलकर शो को आगे बढ़ाने वाले हैं। शो का प्रोमो सामने आया, जिसको देखने के बाद फैंस अब शो के पहले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
आज रिलीज हो रही ये 5 फिल्में-सीरीज, ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का बोलबाला, जल्द देखने के लिए जान लें डिटेल्स
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
यहां देखें कपिल शर्मा का नया शो
इस बार कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) टीवी पर नहीं दिखाई देगा। आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं। जो की 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगा।