7 ज्योतिर्लिंग के 11 दिन में होंगे दर्शन, रेलवे चला रहा राजस्थान से ये स्पेशल ट्रेन, खाने रुकने की भी सुविधा

जयपुर:- रेलवे द्वारा यात्रियों के सफर और सुविधाओं के लिए लगातार काम किया जा रहा है और कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. इसी क्रम में धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे के पीएसयू आईआरसीटीसी द्वारा ‘सप्त ज्योतिर्लिंग यात्रा’ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार आईआरसीटीसी द्वारा देशभर में स्थित 7 ज्योतिर्लिंग के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन अगले महीने अप्रैल में चलेगी, जिसमें खासतौर पर सीनियर सिटीजन और श्रद्धालु सुविधा जनक रूप से सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह यात्रा 11 दिन की रहेगी, जिसमें यात्रियों को अलग-अलग राज्यों में स्थित भगवान शंकर के सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन स्पेशल ट्रेन द्वारा करवाया जाएगा. आपको बता दें रेलवे हर साल ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता हैं. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
27 अप्रैल से शुरू होगी ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेनआपको बता दें रेलवे के पीएसयू आईआरसीटीसी द्वारा ‘सप्त ज्योतिर्लिंग यात्रा’ स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से शुरू होगा, जो लगातार 11 दिन तक देशभर के सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी, यह स्पेशल ट्रेन राजस्थान के श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और अजमेर होते हुए संचालित होगी, इस सफर में लोगों को नागेश्वर सोमनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे, इसके बाद उन्हें द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे. आपको बता दें राजस्थान से संचालित होने वाली ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट कैटेगरी में लोगों को सफर करने की सुविधा मिलेगी, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 23 से 44 हजार रुपए तक किराया देना होगा.
ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन में एसी/नॉन एसी कोच व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, इस ट्रेन में तीन अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग किराया हैं, जिसमें इकोनॉमी कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 23,560 रुपए रखा गया है जिसमें लोगों को नॉन एसी कोच, नॉन एसी स्टे, और नॉन एसी बस की व्यवस्था रहेगी. इकोनॉमी कैटेगरी के अलावा स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 33,535 रुपए होगा, जिसमें लोगों को एसी ट्रेन, नॉन एसी स्टे और बस की व्यवस्था रहेगी, साथ ही ट्रेन में कंफर्ट कैटेगरी का किराया 44,250 रुपए होगा जो सबसे मंहगा हैं, जिसमें लोगों को एसी ट्रेन, स्टे और बस की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा किराए में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा, आपको बता दें इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में सेकंड एसी में 52, थर्ड एसी में 70 और स्लीपर क्लास में 640 यात्री सफर कर सकेंगे.
ऐसे करें टिकट बुकइस ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन की टिकट की बुकिंग लोग ऑनलाइन करवा सकते हैं साथ ही सभी पैकेज और अन्य जानकारी के लिए आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं. इसके आलावा यात्री आईआरसीटीसी के जयपुर स्थित कार्यालयः 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में जाकर भी टिकट खरीद सकते है.