7 ministers to reply questions on CM bhajanlal department Vidhansabha | Rajasthan News : दिया-किरोड़ी समेत 7 मंत्रियों को मिली नई और बड़ी ज़िम्मेदारी, आसान नहीं होगा ये ‘स्पेशल टास्क’

Bhajan Lal Government Ministers Latest Update : दिया-किरोड़ी समेत 7 मंत्रियों को मिली नई ज़िम्मेदारी, आसान नहीं होगा ये ‘स्पेशल टास्क’
राजस्थान विधानसभा के 19 जनवरी से शुरू हो रहे सत्र को लेकर अब सप्ताह भर से भी कम का समय रह गया है। इस सत्र की सबसे ख़ास बात ये है कि नई विधानसभा गठन के बाद पहली बार होगा जब जनहित से जुड़े सवालों पर प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस पार्टी, सत्तापक्ष में बैठी भाजपा सरकार पर हमलावर रहेगी। इधर, विपक्ष के सवालों का जवाब देने और सरकार का बचाव करने के लिए भाजपा विधायक दल भी पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचेगा।
गौरतलब है कि नई विधानसभा गठन के बाद हुए पहले सत्र में नए विधायकों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। ऐसे में इस सत्र से अब जनहित के सवालों पर सत्तापक्ष और विपक्ष का आमना-सामना होगा। विधायक ना सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र के सवाल ही उठाएंगे बल्कि राज्य स्तरीय सरोकार रखने वाले मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाएंगे।
ये भी पढ़ें : अचानक फिर चर्चा में वसुंधरा राजे, जानें क्या है लेटेस्ट वजह?
सीनियर मंत्री देंगे सीएम के विभाग के जवाब