कश्मीर की 70 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल, पाली के ट्रैवल एजेंट के पास अब इस काम के लिए आ रहे हैं फोन

Last Updated:April 28, 2025, 17:26 IST
Pali news today: कश्मीर की वादियों में घूमने की इच्छा बहुत से लोगों में होती है. हर साल बहुत से लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ अपनी सुविधानुसार कश्मीर घूमने पहुंचते थे. इस बार वहां घूम रहे लोगों पर आतंकियों…और पढ़ेंX
भारत का स्वर्ग कश्मीर की बुकिंग्स हो रही कैंसल
पाली: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही शहर के लोग आमतौर पर कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे ठंडे प्रदेशों में सैर सपाटे की योजना बनाते हैं. इस बार भी शहरवासियों ने मई और जून की छुट्टियों के लिए बुकिंग कराई थी लेकिन, सोमवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने शहरवासियों की घूमने की योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया. गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने की तैयारी बनाए जोधपुर के सैकड़ों परिवार अब अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. अब लोग घूमने के लिए दूसरी और सुरक्षित जगहों की तलाश में जुटे हैं.
70 फीसदी बुकिंग्स हो गई रद्दपर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद लोग अब जम्मू कश्मीर जाने से डर रहे हैं और अपनी बुकिंग कैंसिल कराने के लिए एजेंटों के पास फोन कर रहे हैं. ट्रैवल एजेंसी संचालक गुंजन माथुर ने लोकल-18 को बताया कि हर साल मई-जून में कश्मीर के लिए बुकिंग फुल हो जाती थी. इस बार जैसे ही हमले की खबर आई एक दिन के भीतर करीब 70 फीसदी बुकिंग्स रद्द हो गईं. अब लोगों को वहां जाने में डर लग रहा है. लोग कश्मीर का प्लान कैंसिल कर शिमला, मनाली, नैनीताल, मसूरी और सिक्किम जैसे शांत और सुरक्षित जगहों की जानकारी मांग रहे हैं.
शहर के एयर फोर्स क्षेत्र में रहने वाली बबीता और उनके परिवार इस बार श्रीनगर और गुलमर्ग घूमने का प्लान था. अब उन्होंने वह बुकिंग कैंसिल कर मनाली जाने का निर्णय लिया है. बबीता ने कहा, बच्चों की छुट्टियां हैं और हम सब कुछ दिन घूमकर फ्रेश होना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा भी जरूरी है. ऐसे में हमने जोखिम न लेते हुए प्लेस बदलना बेहतर समझा.
सुरक्षा से बदला मूडसुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के चलते अब पर्यटकों ने तेजी से अपना मूड बदल लिया है और वो सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. अब वो घूमने वाली जगह का सेलेक्शन करते वक्त न सिर्फ वहां के मौसम, बल्कि वहां की राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता पर भी ध्यान दे रहे हैं. यही कारण है कि अब लोग कश्मीर के बजाय दक्षिण भारत के हिल स्टेशन या पूर्वोत्तर भारत की शांत वादियों का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं.
First Published :
April 28, 2025, 17:26 IST
homerajasthan
कश्मीर की 70% बुकिंग रद्द, पाली के ट्रैवल एजेंट ने बताया लोगों का अगला प्लान