71 thousand jobs given in 45 job fairs in the country | देश में 45 रोजगार मेलों में दी गई 71 हजार को नौकरी
जयपुरPublished: Apr 13, 2023 06:37:48 pm
रोजगार मेला का चौथे चरण: वर्चुवल माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया देश के लिए समर्पित होने का मंत्र
जयपुर। केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों के अभियान रोज़गार मेला के चौथे चरण में गुरुवार को देश में 71 हजार युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। देश के 45 स्थानों पर आयोजित मेलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुवल माध्यम से जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विकसित भारत की संकल्प सिद्धि के लिए युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आज युवाओं के सामने कई ऐसे सेक्टर्स रोजगार के लिए खुल गये हैं, जो दस साल पहले उपलब्ध तक नहीं थे। स्टार्टअप्स को लेकर आज भारत के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।