Rajasthan
75 सालों से धूम मचा रही पंडित जी की कुल्फी, 5 रुपए से शुरू हुआ था सफर, अब सेलिब्रिटीज भी दीवाने
05
यहां आने वाले ग्राहकों में ऐसी भी ग्राहक हैं जो यहां वर्षों से लगातार कुल्फी का आंनद लेते आ रहें हैं. पंडित जी कुल्फी की दुकान में पूरे सालभर लोगों की कुल्फी के लिए भीड़ उमड़ी रहती हैं पंडित जी के यहां अलग-अलग प्रकार की कुल्फी बनती है जिनमें विशेष रूप से केसर पिस्ता बादाम कुल्फी, मलाई कुल्फी, मैंगों, पान, सीताफल और चाकलेट फ्लेवर वाली जिन्हें सीक्रेट जाएके से तैयार किया जाता है. आपको बता दें कि यहां की कुल्फी का स्वाद तमाम बालीवुड की नामचीन हस्तियों ने जिनमें सनी देओल, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सैफ अली खान जैसे कलाकारों ने पंडित जी की कुल्फी का स्वाद ले चुके हैं. यहां विशेष रूप से डायबिटिक लोगों के लिए शुगर फ्री स्पेशल कुल्फी भी बनाई जाती है.