दुनिया भर के दुर्लभ मेडल्स का मालिक है ये बीकानेरी युवक, 700 साल से भी पुराना है कलेक्शन

Last Updated:April 17, 2025, 15:39 IST
बीकानेर के मोहम्मद तौफीक के पास 600-700 साल पुराने देशी-विदेशी मेडल्स का अद्भुत संग्रह है. उन्होंने इन्हें ऑनलाइन और दोस्तों से इकट्ठा किया है. तौफीक ने कई शहरों में इन मेडल्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की है.X
बीकानेर के मोहम्मद तौफीक के पास कई देशी और विदेशी मेडल्स का संग्रह है.
निखिल स्वामी /बीकानेर- बीकानेर के मोहम्मद तौफीक ने वह कर दिखाया है, जो शायद ही किसी ने सोचा हो. तौफीक के पास सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों की संख्या में दुर्लभ और ऐतिहासिक मेडल्स का अद्भुत संग्रह है. उनके संग्रह में भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, फ्रांस, दुबई, इंग्लैंड, चीन और जर्मनी जैसे देशों के सैन्य और स्पोर्ट्स मेडल्स शामिल हैं.
ऑनलाइन और दोस्तों से जुटाया अनमोल संग्रहतौफीक ने बताया कि वे पिछले सात वर्षों से लगातार मेडल्स का संग्रह कर रहे हैं. शुरुआत सिक्कों और नोटों से हुई, लेकिन फिर एक दिन उन्हें ख्याल आया कि मेडल्स भी इतिहास और गौरव का प्रतीक होते हैं. उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी और दोस्तों की मदद से यह दुर्लभ कलेक्शन इकट्ठा किया.
600 से 700 साल पुराने मेडल्स भी हैं संग्रह मेंसबसे खास बात यह है कि तौफीक के पास कुछ ऐसे मेडल्स भी हैं जो 600 से 700 साल पुराने हैं. इन पर विभिन्न देशों के राष्ट्रीय चिन्ह, आदर्श वाक्य (स्लोगन) और ऐतिहासिक घटनाओं की छाप देखी जा सकती है. उनके अनुसार, कुछ मेडल्स की कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये तक जाती है.
प्रदर्शनी में बटोर रहे तारीफें और सराहनामोहम्मद तौफीक अब तक कई शहरों में अपने मेडल्स की प्रदर्शनी लगा चुके हैं, जहां लोगों की भीड़ इनके दीदार के लिए उमड़ पड़ती है. ये मेडल्स न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं.
शौक से शुरू हुआ सफर, अब बना जुनूनतौफीक कहते हैं, “मुझे इतिहास से लगाव है और मेडल्स में वह गौरव महसूस होता है जो हर देश, हर खिलाड़ी और हर सैनिक की मेहनत की कहानी कहता है. यह मेरा जुनून बन चुका है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 15:39 IST
homerajasthan
दुनिया भर के दुर्लभ मेडल्स का मालिक है ये बीकानेरी युवक, 700 साल से भी पुराना