सुकन्या समृद्धि योजना में मिलता है 8.2% का ब्याज, अभी से शुरू करें अपनी लाड़ली के लिए छोटी सी बचत-8.2% interest is available in Sukanya Samriddhi Yojana, start saving a little for your beloved from now on
धौलपुर. धौलपुर डाक मंडल के सभी डाकघरों में 1 से 30 सितम्बर तक सुकन्या समृद्धि अभियान आयोजित किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और माता-पिता को अपनी बेटियों के भविष्य के लिए बचत करने के लिए प्रेरित करना है. भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस अभियान का उद्देश्य बालिका शिक्षा के लिए बचत करने और उच्च ब्याज दरों और कर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है.
डाक अधीक्षक रामकरण मीणा ने बताया कि बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से महत्वकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने के साथ ही बेटी की शादी और पढ़ाई में आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके तहत निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है जो किसी भी दूसरी छोटी बचत योजना की तुलना में अधिक है.
अभियान के दौरान डाकघर के कर्मचारी सुकन्या समृद्धि खाता खोलने और योजना के लाभों के बारे में ग्राहकों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. इसके अलावा बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना सामग्री और पम्पलेट भी वितरित किए जाएंगे. सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए कोई भी ग्राहक अपने नज़दीकी शाखा डाकघर, उप डाकघर एवं प्रधान डाकघर में खाता खुलवा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 20:35 IST