Rajasthan

पलंग के नीचे से निकला 8 फीट लंबा जहरीला सांप, इलाकों में दहशत का माहौल

शक्ति सिंह/ कोटा: जिले के दो अलग – अलग इलाको में 5 घंटे के भीतर अजगर और करैत जो 7 से 8 फीट लंबा था उसे घर की छत से रेस्क्यू किया गया. वही ब्लैक कोबरा सांप से भी जहरीला करैत प्रजाति के सांप को एक मकान के अंदर पलंग के नीचे से रेस्क्यू किया. यह सांप रात के समय में ही अटैक करता है और ये बहुत ही जहरीला होता है. गोविंद शर्मा ने रेस्क्यू कर जंगल मे ले जाकर छोड़ा है.

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि अशोक कॉलोनी इलाके से एक सूचना आई थी कि मकान की छत के ऊपर एक भारी भरकम अजगर मौजूद है. जिसे देखकर सिंधी समाज के लोग दहशत में आ गए और घर से बाहर निकल गए. वहां सभी लोग इकट्ठे हो गए, 8 फीट लंबे अजगर को देखकर सभी लोग घबरा गए. मौके पर पहुंच कर छत से 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर को बाहर लेकर आए तो वहां पर कॉलोनी वालों की भीड़ लग गई. इस अजगर को जंगल में रिलीज कर दिया.

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि देर रात स्टेशन इलाके के सरस्वती कॉलोनी में रहने वाले रेलवे के ड्राइवर ने सूचना दी कि उनके मकान में बेड के नीचे एक सांप बैठा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो यह करैत प्रजाति का सांप था जो ब्लैक कोबरा सांप से कई गुना जहरीला होता है. यह तो गनीमत रही की घर के किसी भी सदस्य को इस सांप ने बाइट नहीं किया. रात के समय रेलवे के ड्राइवर अपनी ड्यूटी खत्म करके घर आए थे. वह तो अच्छा हुआ की कमरे में घुसते ही उनकी नजर उसे सांप पर पड़ गई. इस करैत प्रजाति के सांप का रेस्क्यू कर फॉरेस्ट अधिकारी को सूचित कर लाडपुरा के जंगल में रिलीज कर दिया.

ये सांप है बड़ा जहरीला करैत एक अत्यधिक विषैला सांप है, जो विश्व के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. इसका वैज्ञानिक नाम बुंगारस कैरुलियस है. करैत का सांप मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में पाया जाता है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं.

करैत सांप की कुछ विशेषताएं– यह एक रात्रि जीव है, जो दिन के समय छिपा रहता है और रात में शिकार करता है.– इसका शरीर काला या गहरा भूरा होता है, जिसमें पीले या सफेद रंग की धारियां होती है.– करैत सांप का विष अत्यधिक खतरनाक है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है और श्वसन प्रणाली को कमजोर कर सकता है.– यह सांप मुख्य रूप से छोटे जानवरों को शिकार बनाता है, जैसे कि चूहे, गिलहरी और पक्षी.– करैत सांप का औसत आकार 3 से 4 फीट होता है, लेकिन कुछ प्रजातियां 6 फीट तक लंबी हो सकती हैं.

Tags: Cobra snake, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 18:31 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj