World
8 killed, 26 injured in terror attack in Pakistan’s Gilgit Baltistan | पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 26 घायल

नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2023 04:58:13 pm
Another Terror Attack In Pakistan: पाकिस्तान में एक और आतंकी हमले का मामला सामने आया है। यह आतंकी हमला पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में हुआ जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
Terror attack in Pakistan’s Gilgit Baltistan
पाकिस्तान (Pakistan) में लंबे समय तक आतंकवाद को पनपाने के साथ ही पनाह भी दी गई है। लंबे समय तक जिस पाकिस्तान ने आतंकवाद को फैलाया, अब वो पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। पाकिस्तान में आए दिन ही आतंककवाद की घटनाएं देखने को मिलती हैं। पाकिस्तान में शनिवार को एक बार फिर आतंकी हमले का मामला सामने आया। यह हमला शनिवार को गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) में हुआ और इसका निशाना बनी यात्रियों से भरी एक बस।