Business
80 लाख पहले इनाम की Karunya Plus KN-386 का रिज़ल्ट आएगा आज दोपहर 3 बजे से , Kerala Lottery Karunya Plus KN-386 Result To Be Declared Today

Kerala Lottrry Result 2021: केरल की Karunya Plus KN-386 लाॅट्री का रिज़ल्ट आज 16 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से आएगा। इसमें पहला इनाम 80 लाख रुपये है

नई दिल्ली। केरल राज्य में लाॅट्री काफी चलन में है। भारत के 13 राज्यों में से केरल भी एक राज्य है जहां लाॅट्री को कानूनी मान्यता मिली हुई है। सप्ताह के 6 दिन 6 अलग-अलग लाॅट्री निकलती हैं और उनमें हिस्सा लेकर जीतने वाले लोगों को इनाम मिलता है। इनाम की राशि हर लाॅट्री में एक जैसी नहीं होती। आज 16 सितम्बर 2021 को Karunya Plus KN-386 का रिज़ल्ट दोपहर 3 बजे से आएगा।
- इसमें पहला इनाम 80 लाख रुपये का है।
- दूसरा इनाम 10 लाख रुपये का है।
- तीसरा इनाम 1 लाख रुपये का है।
- चौथा इनाम 5 हज़ार रुपये का है।
- पांचवां इनाम 1 हज़ार रुपये का है।
- छठा इनाम 500 रुपये का है।
- सातवां 100 रुपये का है।
- सांत्वना इनाम 8 हज़ार रुपये का है।
लाॅट्री रिज़ल्ट देखने के स्टेप्स
- सबसे पहले केरल लाॅट्री की वेबसाइट keralalotteryresult.net पर जाएं।
- इसके बाद Karunya Plus KN-386 लाॅट्री के रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसपर Karunya Plus KN-386 लाॅट्री का रिज़ल्ट दिखाई देने लगेगा।