92 year old laxmichand became immortal after donating his body
जुगल कलाल
डूंगरपुर. मृत्यु शाश्वत सत्य है. हर व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है. लेकिन, कुछ बिरले व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जो मृत्यु को महोत्सव बना जाते हैं और समाज के लिए अनुकरणीय संदेश का उदाहरण छोड़ जाते है. राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले लक्ष्मीचंद जैन इनमें से ही एक थे, जो एक संकल्प को अमरत्व दे गए. देहदान का उनका संकल्प उनके निधन के बाद पूरा किया गया.
शहर के टैगोर कॉलोनी निवासी 92 वर्षीय लक्ष्मीचंद जैन ने चिकित्सा विज्ञान में शोध कार्य को लेकर मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर में देहदान का संकल्प लिया था. लक्ष्मीचंद जैन का मंगलवार को निधन हो गया था. लक्ष्मीचंद ने अपने जीवित रहते हुए देहदान करने की घोषणा की थी. परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए मेडिकल कॉलेज का उनकी पार्थिव देह दान कर दी है.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
लक्ष्मीचंद जैन के देहदान के संकल्प को पूरा कि करने को लेकर उनके तीनों बेटो यशवंत, अशोक, प्रकाश और परिवार के अन्य सदस्य उनके पार्थिव देह को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे उसके सुपुर्द किया. मेडिकल कॉलेज के डॉ. हितेश बाबेल एवं अजय परमार ने पार्थिव देह पर पुष्पमाला चढ़ा श्रद्धांजलि दी.
चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे बिरले लोगों की इस क्षेत्र में आवश्यकता है, जो यह सोच रखते है कि मरने के बाद भी हमारा शरीर देश की युवा पीढ़ी के काम आये. उनका यह निर्णय यहां के लोगों को इस तरह के कार्य के लिए प्रेरित करेगा. इससे यहां के मेडिकल कॉलेज को रिसर्च के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर से डेड बॉडी नहीं मंगवानी पड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Government Medical College, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 16:48 IST