991 विकेट… जेम्स एंडरसन को मिला इंग्लैंड का सबसे बड़ा अवॉर्ड, सर जिमी कहिए जनाब

Last Updated:April 11, 2025, 22:47 IST
जेम्स एंडरसन को नाइटहुड की उपाधि दी गई है. अब उन्हें सर जेम्स एंडरसन के नाम से जाना जाएगा. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रिटिश सरकार ने एंडरसन को क्रिकेट की…और पढ़ें
जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान मिला है .
नई दिल्ली. जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर में एक और नगीना जुड़ गया है. इंग्लैंड क्रिकेट में विशेष योगदान देने के लए उन्हें नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है. एंडरसन अब सर जेम्स एंडरसन के नाम से जाने जाएंगे.ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि प्रदान की गई है. एंडरसन ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से विदा ली थी. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रिटिश सरकार के अनुसार एंडरसन को क्रिकेट की सेवा के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है. क्रिकेट के मुरीद सुनक ने पिछले साल एक नेट सत्र का वीडियो साझा किया था जिसमें वह एंडरसन और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे. सुनक 2022 से 2024 तक कन्जरवेटिव पार्टी के नेता थे.
जेम्स एंडरसन (James Anderson) के नाम 704 टेस्ट विकेट हैं. उनसे अधिक विकेट शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए हैं लेकिन दोनों स्पिनर हैं. एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और इस फॉर्मेट में उन्होंने 188 मैच खेले. जो इंग्लैंड की ओर से रिकॉर्ड भी है. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर की लिस्ट में एंडरसन दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 200 टेस्ट खेले.
CSK vs KKR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार 5वीं हार, कोलकाता ने 59 गेंद बाकी रहते जीता मैच, तीसरे नंबर पर पहुंचे
11 साल साथ खेला… फिर भी नहीं जीत पाया कैप्टन कूल का विश्वास? एमएस धोनी बोले- यहां है गद्दार
एंडरसन ने 194 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 269 विकेट लिए. जो इंग्लैंड के लिए 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच भी खेले, लेकिन 2015 में टेस्ट मैच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज बन गए.
अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने के बावजूद जेम्स एंडरसन इस समर में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. एंडरसन ने 2000 में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में लंकाशायर के लिए डेब्यू किया. इसके बाद 2002 में रेड-बॉल किकेट में डेब्यू किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1,114 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में 358 और टी20 में 41 विकेट लिए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 22:45 IST
homecricket
991 विकेट… जेम्स एंडरसन को मिला इंग्लैंड का सबसे बड़ा अवॉर्ड