धर्मेंद्र को रास नहीं आया था जावेद अख्तर का ये बड़ा बयान, पोस्ट शेयर कर दिया था करारा जवाब

Last Updated:April 11, 2025, 19:10 IST
Dharmendra On javed Akhtar: साल 1973 में एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसे कई सुपरस्टार ने रिजेक्ट किया था. जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था फिल्म ‘जंजीर’ धर्मेंद्र के लिए लिखी गई थी, लेकिन उन्होंने बिना वज…और पढ़ें
फिल्म ने की थी बंपर कमाई
हाइलाइट्स
जावेद अख्तर ने बताया ‘जंजीर’ धर्मेंद्र के लिए लिखी गई थी.धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर को ट्विटर पर करारा जवाब दिया.’जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाया.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया. तब जाकर उन्हें साल 1973 में ‘जंजीर’ जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला था. लेकिन धर्मेद्र की रिजेक्ट की हुई एक फिल्म को लेकर एक बार जावेद और धर्मेंद्र के बीच जुबानी जंग हो गई थीं.
अमिताभ बच्चन इसी फिल्म से रातोंरात सुपरस्टार बने थे. साल 1973 में आई ‘जंजीर’ ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन के तौर पर ऐसा पेश किया था कि वह आज तक इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. सलीम-जावेद की लिखी कहानी में अमिताभ ने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया था. लेकिन आखिर में अमिताभ को ये फिल्म मिली थी. उनसे पहले कई सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट किया था.
‘मैं तुम्हें काम दूंगा’, लेकिन मेरे साथ सोना होगा’, 150 ऑडिशन देकर हुईं रिजेक्ट, फिर डायरेक्टर ने दिया ऐसा ऑफर
एक इंटरव्यू में जावेद ने दिया था अपडेटजावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र ‘जंजीर’ की पहली पसंद थे. लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था. लेकिन कहीं ना कहीं धर्मेंद्र को उनकी ये बात अच्छी नहीं लगी. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जावेद अख्तर पर निशाना साधा था. ‘इंडियाटुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जावेद ने कहा था, ‘दरअसल ‘जंजीर’ की स्क्रिप्ट धर्मेंद्र के लिए लिखी गई थी, प्रकाश मेहरा (फिल्म के निर्देशक) के पास स्क्रिप्ट थी, लेकिन किसी ने इसमें इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. कई बड़े सुपरस्टार ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था”
ये थी फिल्म ठुकराने की वजहजावेद अख्तर अख्तर ने अपनी बातचीत में बताया था कि क्योंकि ‘जंजीर’ में लीड हीरो पूरी फिल्म में एक गंभीर और कड़वाहट भरे अंदाज में खुद को पेश करता है तो ऐसे में हर हीरो ये रोल करने से डर रहा था, क्योंकि इसमें कोई रोमांटिक एंगल नहीं था, यही वजह थी कि हर कोई एक्टर्स फिल्म को ठुकरा रहा था. लेकिन एक्टर धर्मेंद्र को जब इन सबके बारे में पता चला तो उन्होंने जावेद अख्तर को ट्विटर (X) पर उस खबर के लिंक पर करारा जवाब दिया था.
धर्मेंद्र ने सुनाई थी खरी खोटीअपनी इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने लिखा था, ‘जावेद, कैसे हो? दिखावे की इस दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है. जीते रहो. दिलों को गुदगुदाना खूब आता है. काश! सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता. धर्मेंद्र ने बड़े ही निराले अंदाज में जावेद अख्तर को खरी खोटी सुनाई थी.
बता दें कि फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन, प्राण, बिंदु, ओमप्रकाश, इफ्तिकार और केश्तो मुखर्जी सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था. साल 1973 में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. इसी फिल्म ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाया था. फिल्म में जया बच्चन भी नजर आई थीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 19:09 IST
homeentertainment
‘काश! सिर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता’, जावेद अख्तर ने दिया बयान