National
9th MASME Expo from today at Pragati Maidan | 9वां एमएएसएमई एक्स्पो प्रगति मैदान में

नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2023 10:09:53 pm
– ग्लोबल समिट सेशन में होगा रूस का विशेष पवैलियन, ढ़ाई सौ से ज्यादा लगेंगे स्टॉल्स
9वां एमएएसएमई एक्स्पो प्रगति मैदान में
नई दिल्ली। नौवां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एवं शिखर सम्मेलन (एमएसएमई एक्स्पो- 2023) गुरुवार से प्रगति मैदान में शुरू होगा। तीन दिवसीय एक्सपो के ग्लोबल समिट सेशन में रूस का विशेष पवैलियन स्थापित किया गया है, वहीं विभिन्न हॉल में देश के विभिन्न भागों से प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों के ढ़ाई सौ स्टॉल लगाए जा रहे हैं।