Rajasthan
Two day document mega camp concludes | पीथावास में दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन
जयपुरPublished: Jun 18, 2023 10:19:35 pm
झोटवाड़ा स्थित ग्राम पंचायत पीथावास में रविवार को दो दिवसीय दस्तावेज का मेगा शिविर का समापन हुआ।
पीथावास में दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन
जयपुर। झोटवाड़ा स्थित ग्राम पंचायत पीथावास में रविवार को दो दिवसीय दस्तावेज मेगा शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत व जिला प्रमुख रमा चौपड़ा मौजूद रहे। शिविर में सरपंच संतोष यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।