Vaccine Not Available Even After Depositing Money: Khachariyawas – पैसे जमा कराने के बाद भी वैक्सीन नहीं मिल रही:खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वैक्सीन मामले को लेकर कहा कि देश जवाब मांग रहा है

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वैक्सीन मामले को लेकर कहा कि देश जवाब मांग रहा है, नौजवान परेशान है, वैक्सीन लग नहीं रही है, फ्री में मिल नहीं रही है, राज्य सरकार द्वारा पैसे जमा कराने के पश्चात भी पिछले 5 दिन से राजस्थान में 18 प्लस की वैक्सीनेशन बंद है क्योंकि केंद्र सरकार राजस्थान को वैक्सीन नहीं दे रही है। सुप्रीम कोर्ट कह रहा है वैक्सीन की एक नीति बननी चाहिए पूरे देश को वैक्सीन फ्री में मिलनी चाहिए यही भारत की आवाज है।
खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ऑक्सीजन में राजस्थान के साथ धोखा किया, हमें हमारे हिस्से की पूरी ऑक्सीजन नहीं मिली, इससे प्रदेश को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदेश के भाजपा नेताओं ने खुद ने माना और केंद्र सरकार से राज्यपाल के माध्यम से मांग की राजस्थान को 201 मेट्रिक टन ऑक्सीजन कम मिल रही है इसलिए राजस्थान का पूरा हिस्सा तुरंत दिया जाए। भाजपा नेताओं ने स्वयं ने माना कि राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार हुआ और राजस्थान को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के मुकाबले ऑक्सीजन मरीजों के मुकाबले बहुत कम दी गई। अब केंद्र सरकार ने फ्री वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड रुपए निर्धारित किए थे सुप्रीम कोर्ट पूछ रहा है वैक्सीन के लिए निर्धारित किए गए 35 हजार करोड रुपए कहां गए? कहां कहां खर्च किए? खाचरियावास ने कहा कि भारत सरकार ने वैक्सीन की दरें राज्यों के लिए अलग केंद्र के लिए अलग निर्धारित क्यों की? सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन क्यों नहीं दी जा रही? इन सब बातों से स्पष्ट है केंद्र की गलत नीतियों के कारण कोरोना संकट में हजारों लोगों की मौत हो गई, हजारों लोग कोरोना से पीड़ित हो गए, पवित्र गंगा के किनारे लाशों के ढेर लग गए, इसके बाद भी केंद्र सरकार की तानाशाही जुल्म और निर्ममता इतनी जबरदस्त है कि आज तक केंद्र ने फ्री वैक्सीन की घोषणा नहीं की, ना वैक्सीन उपलब्ध करा पा रही है इसलिए केंद्र को जवाब देना चाहिए और देश की जनता से माफी मांग कर देश के हर उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन की व्यवस्था करनी चाहिए।