Rajasthan
PHED decides to develop and activate billing software, problems of Water consumers, Jaipur | पानी के बिल पहुंचाने में ‘लेट-लतीफी’, उपभोक्ताओं की शिकायतों का अंबार, जलदाय विभाग की आई ये दलील
जयपुरPublished: Jul 06, 2023 02:53:41 pm
राजधानी जयपुर में पेयजल उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि पानी के बिलों का वितरण व्यवस्था को नई फर्म भी पटरी पर नहीं ला सकी। उपभोक्ताओं को पानी के बिल तो मिल रहे हैं, लेकिन चेक या नकद जमा कराने की अंतिम तिथि पर ही मिल रहे हैं।
जयपुर/पत्रिका। राजधानी जयपुर में पेयजल उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि पानी के बिलों का वितरण व्यवस्था को नई फर्म भी पटरी पर नहीं ला सकी। उपभोक्ताओं को पानी के बिल तो मिल रहे हैं, लेकिन चेक या नकद जमा कराने की अंतिम तिथि पर ही मिल रहे हैं। इससे जयपुर के कई इलाकों में हजारों पेयजल उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। उधर, जलदाय इंजीनियर नई फर्म के द्वारा बिलों के वितरण में की जा रही मनमानी को लेकर चुप्पी साधे बैठे हैं।