Rajasthan
All Congressmen will remain silent on this day in entire Rajasthan reason is very unique | पूरे राजस्थान में इस दिन सारे कांग्रेसी रहेंगे बिल्कुल चुप, वजह है बहुत अनोखी
जयपुरPublished: Jul 09, 2023 01:06:03 pm
Rajasthan politics पूरे राजस्थान में सारे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 12 जुलाई को कुछ नहीं बोलेंगे। मौन रहेंगे। वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे।
कांग्रेस
Rajasthan politics 12 जुलाई का दिन राजस्थान कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन पूरे राजस्थान में कांग्रेसीजन रहेंगे मौन। करीब साढ़े सात घंटे तक एक दूसरे से कुछ भी बात नहीं करेंगे। वजह है कि 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक जयपुर के शहीद स्मारक पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक दिन का मौन सत्याग्रह करेगी। यह मौन सत्याग्रह राजस्थान कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के मामले में करेगी। कांग्रेस एक ट्रम्प कार्ड खेल रही है। वह जनता के बीच जाकर सहानुभूति लेने की कोशिश करेगी।