BJP gave these strange instructions to its ministers | Loksabha Election: बीजेपी ने अपने मंत्रियों को दिया ये अजब निर्देश, जानकर चौंक जायेंगे आप!

Loksabha Election: सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने बड़े मंत्रियों को साफ तौर पर कह दिया है कि वो चुनाव जीतकर आए फिर मंत्री बनाए जाएंगे। जो मंत्री चुनाव नहीं जीत पाएंगे उन्हें मंत्री बनाने में दिक्कत होगा।
लोकसभा 2024 के चुनाव में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब धीरे-धीरे अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए है। पार्टी ने 2019 के चुनाव में हारी सीटों को जीतने के लिए रणनीति बनाकर उन सीटों को जीतने की कोशिश में जुटी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले चुनाव में पार्टी अध्यक्ष से लेकर वित्त मंत्री और सरकार के कई मंत्रियों को साफ तौर पर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए गए है।
चुनाव जीतकर आइए फिर बनाएंगे मंत्री
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने बड़े मंत्रियों को साफ तौर पर कह दिया है कि वो चुनाव जीतकर आए फिर मंत्री बनाए जाएंगे। जो मंत्री चुनाव नहीं जीत पाएंगे उन्हें मंत्री बनाने में दिक्कत होगा। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बार राज्यसभा के कोटे से मंत्री नहीं बनाना चाहता। बता दें कि मोदी कैबिनेट में कई बड़े विभाग के मंत्री राज्यसभा के कोटे से है। इनमें, विदेश, वित्त, शिक्षा, शहरी विकास और पेट्रोलियम जैसे अहम मंत्रालय शामिल है।
नड्डा के हिमाचल तो सीतारमण के तमिलनाडु से लड़ेंगी चुनाव
बताया जा रहा है कि पार्टी के फैसले के बाद सरकार के कई मंत्रियों के लिए सीटों का सेलेक्शन भी शुरू हो गया है। वैसे तो पार्टी अध्यक्ष लोकसभा चुनाव नहीं लड़ते। लेकिन अमित शाह के चुनाव लड़ने के बाद पार्टी के अध्यक्ष बने JP नड्डा ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है। वहीं पार्टी ने निर्मला सीतारमण को तमिलनाडु की मदुरई सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है।