Entertainment
Big update on Seema Haider case contact with many youths of Delhi-NCR | Seema Haider: सीमा हैदर मामले पर बड़ा अपडेट! दिल्ली- एनसीआर के कई युवकों से था संपर्क, आइडेंटिटी कार्ड भी आया सामने

सीमा हैदर को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। भारत में सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लग रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के लोग सीमा के इस कदम पर उसे कोस रहे हैं। यूपी एटीएस भी सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान से भारत आने के बाद अपनी प्रेम कहानी की वजह से चर्चा में आईं सीमा हैदर को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खबर ये है कि सीमा हैदर का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आ गया है, जिसमें सीमा की फोटो लगी हुई है और इसका नंबर 4520573284426 है। सीमा के पास से 2 पासपोर्ट मिले हैं, जोकि इसी नाम से थे। इसका पाकिस्तान पासपोर्ट नंबर HZ0004421 है, जिसमें इनकी जन्मतिथि 1/1/2002 लिखी हुई है। वहीं दूसरे पासपोर्ट का नंबर HZ0004422 है, इस पर भी वही जन्मतिथि लिखी हुई है। ये पासपोर्ट पाकिस्तान के खैरपुर के पते पर बनवाया गया था।
यह भी पढ़ें
Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई सीमा हैदर, उगले कई राज, 70 हजार पाकिस्तानी रुपए में खरीदा था मोबाइल
पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन से यूपी एटीएस लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे वह PUBG के जरिए मिली। उससे पहले भी सीमा हैदर भारत के कई युवकों से संपर्क कर चुकी थी। जो बड़ी और सोचने पर मजबूर करने वाली बात है वो ये कि सभी युवक दिल्ली-एनसीआर के थे।