‘बार्बी’ को बीच में छोड़ बेटी संग भागी जूही परमार, लैंग्वेज-सीन पर जताई आपत्ति, पेरेंट्स को दी सलाह

मुंबई. मार्गोट रोबी और रयान गोसलिंग की ‘बार्बी’ को फैंस से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. बीते शुक्रवार भारत में रिलीज हुई फिल्म को कई सेलेब्स अपने बच्चों को दिखाने ले गए हैं. टीवी एक्ट्रेस जूही परमार अपनी 10 साल की बेटी समायरा को भी फिल्म दिखाने के लिए ले गईं, हालांकि, वे 10 मिनट के भीतर ही थिएटर से बाहर चली गईं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा नोट लिखकर बताया कि उन्होंने पूरी फिल्म क्यों नहीं देखी.
जूही परमार ने अपने नोट में लिखा, “मैं आज जो कुछ भी शेयर कर रही हूं उससे मेरे बहुत सारे दर्शक खुश नहीं होंगे, आप में से कुछ लोग मुझे बहुत गुस्सा हो सकते हैं लेकिन मैं बार्बी को लेकर एक चिंतित पेरेंट्स के रूप में इस नोट को शेयर कर रही हूं! जो गलती मैंने की वह न करें और कृपया अपने बच्चे को फिल्म के लिए ले जाने से पहले रिसर्च कर लें, यह विकल्प आपका है!”
नोट में आगे लिखा था,”डियर बार्बी, मैं अपनी गलती स्वीकार करने से शुरुआत करती हूं, मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को आपकी फिल्म दिखाने के लिए ले गई थी. इस फैक्ट पर रिसर्च किए बिना कि यह एक ‘पीजी -13’ (13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं) फिल्म थी. फिल्म में 10 मिनट, अनुचित भाषा, यौन क्रियाएं और मैं परेशान होकर थिएटर से बाहर निकल गई और सोच रही थी कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखाया.”

जूही परमार ने ‘बार्बी’ के मेकर्स के नाम पोस्ट लिखा. (फोटो साभारः Instagram @Juhiparmar)
जूही परमार ने लिखा, “वह आपकी फिल्म देखने का इंतजार कर रही थी और मैं बस हैरान, निराश थी कि मैंने उसे अभी क्या दिखाया था. मैं 10-15 मिनट के अंदर फिल्म से बाहर निकलने वाली पहला शख्स थी और जब तक मैं बाहर पहुंची, मैंने कई पेरेंट्स को उनके छोटे बच्चों के आपत्ति जताते हुए देखा. जबकि कुछ पेरेंट्स ने पूरी फिल्म देखने के लिए रुकने का फैसला किया.”
जूही परमार ने लिखा, “हालांकि मुझे खुशी है कि मैंने 10-15 मिनट के भीतर बाहर जाने का फैसला किया क्योंकि मैं यह सोचना भी नहीं चाहती थी कि यह कितना बुरी फिल्म है. पीजी-13 ही क्या, आपकी फिल्म बार्बी की लैग्वेज और कंटेंट 13 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए भी अनुपयुक्त है. बचपन में मेरे पास बार्बी डॉल थीं और ज्यादातर महिलाएं जब बड़ी हो रही थीं तो उनके पास भी थीं और आज बड़ी होने पर ज्यादातर लड़कियों के पास भी ऐसा ही है.”
जूही परमार ने कहा, “यह हमारे बचपन का हिस्सा है और आज आपकी फिल्म के साथ, इसे एक नया जीवन मिला है क्योंकि हर कोई बार्बी के बारे में बात कर रहा है, गुलाबी रंग पहन रहा है, बैकग्राउंड में “आई एम ए बार्बी गर्ल” गाना बजने के साथ बार्बी पार्टियां और बार्बी मैनीक्योर हो रहे हैं. क्या शानदार मार्केटिंग! और इसलिए मैं पूछना चाहता हूं, ऐसी फिल्म क्यों बनाएं जो एक बच्चे के जीवन का इतना अनिवार्य हिस्सा है और फिर उसमें ऐसे कंटेंट है जो उनके लिए अनुपयुक्त है.”
.
Tags: Hollywood movies, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 09:27 IST