Rajasthan
ChatGPT launched for Android users in India | एंड्रॉइड यूजर्स के अच्छी खबर, ChatGPT को ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड, भारत के लिए भी हुआ लॉन्च

जयपुरPublished: Jul 26, 2023 12:57:28 pm
ChatGPT For Android Users : ओपनएआई (OpenAI) ने घोषणा की है कि अन्य देशों के साथ अब भारतीय यूजर्स भी अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) (AI) चैटबॉट चैटजीपीटी (Chatbot ChatGPT) डाउनलोड कर सकते हैं।
ChatGPT For Android Users
ChatGPT For Android Users : ओपनएआई (OpenAI) ने घोषणा की है कि अन्य देशों के साथ अब भारतीय यूजर्स भी अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) (AI) चैटबॉट चैटजीपीटी (Chatbot ChatGPT) डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने मंगलवार को ट्वीट किया, एंड्रॉइड के लिए चैटजीपीटी अब अमरीका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है! हम अगले सप्ताह अतिरिक्त देशों में रोलआउट का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।