Earthquake of magnitude 4.9 strikes China | चीन में भूकंप से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 की तीव्रता

जयपुरPublished: Aug 04, 2023 04:34:21 pm
Earthquake In China: दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है। हर दिन एक से ज़्यादा भूकंपों के मामलों में आज एक और नाम जुड़ गया है और यह भूकंप चीन में आया है।
Earthquake in China
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है और यह जगजाहिर भी है। आज भूकंप का एक और मामला देखने को मिला है। आज चीन (China) में भूकंप का मामला देखने को मिला। जानकारी के अनुसार भूकंप नागकु () से 196 किलोमीटर नॉर्थ में आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.9 रही। भूकंप भारतीय समयानुसार आज शुक्रवार, 4 अगस्त को सुबह करीब 8 बजकर 35 मिनट पर आया। चीन की भूकंप संबंधित एजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।