‘विराट’ और ‘रणवीर’ भी हैं इस पंजाबी सिंगर के दीवाने, ‘शुभनीत सिंह’ इंडिया में पहली बार करेंगे परफॉर्म, देखें शेड्यूल

गौहर/दिल्ली. पंजाबी सिंगर ‘शुभनीत सिंह’, जिन्हें ‘शुभ’ के नाम से जाना जाता है, पहली बार इंडिया में परफॉर्म करने वाले हैं. ‘शुभ’ की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ‘विराट’ और ‘रणवीर’ जैसे बड़े सेलिब्रिटी भी इनके गाने सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं.
‘शुभ’ 2021 में रातोंरात अपने एक गाने ‘वी रोलिन’ की वजह से इंटरनेट सनसनी बन गए थे. आपको बता दें कि ‘शुभ’ का यह गाना अभी तक यूट्यूब पर 202 मिलियन बार देखा जा चुका है. ‘शुभ’ के ‘एलिवेटेड’, ‘ऑफशोर’ और ‘बैलर’ जैसे गाने भी बिलबोर्ड कैनेडियन हॉट 100 में जगह बना चुके हैं. इस साल की शुरुआत में ‘शुभ’ ने ‘स्टिल रोलिन’ नाम से अपना पहला चार-ट्रैक वाली एल्बम निकाली था. ‘शुभ’ का प्रभुत्व ऐसा है कि अभी तक हाईएस्ट स्ट्रीमड इंडियन आर्टिस्ट की सूची में स्पॉटिफाई (spotify) पर अब तक ‘शुभ’ के 12 लाख प्रति महीने से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
कब और कहां होंगे शो
‘शुभ’ के इंडिया आकर परफॉर्म करने वाले सभी शो का नाम ‘स्टिल रोलिन इंडिया टूर’ रखा गया है. 23 सितंबर शनिवार और 24 सितंबर रविवार शाम 4:00 बजे का शो बैलार्ड एस्टेट, ग्रीन गेट, मुंबई में रखा गया है. वही, 23 सितंबर के दिन ही शनिवार शाम 5:00 बजे बैंगलोर में भी शो रखा गया है. गुडगांव में 30 सितंबर यानी शनिवार, हैदराबाद में 1 अक्टूबर, चंडीगढ़ में 6 अक्टूबर, लुधियाना में 7 अक्टूबर, अहमदाबाद में 8 अक्टूबर, जयपुर में 13 अक्टूबर, मुंबई में 3 नवंबर, कोलकाता में 4 नवंब और पुणे में 5 नवंबर को रविवार के दिन शो रखा गया है. यह सभी शो शाम 5:00 बजे ही शुरू होंगे.
यह होंगे टिकट के रेट
‘शुभ’ के बैलार्ड एस्टेट, ग्रीन गेट, मुंबई में 23 सितंबर और 24 सितंबर की टिकट का रेट 65,000 से लेकर 19,0000 रूपए तक का रखा गया है. वही, बैंगलोर में 23 सितंबर, हैदराबाद में 1 अक्टूबर, जयपुर में 13 अक्टूबर, कोलकाता में 4 नवंबर और पुणे में 5 नवंबर की टिकट का रेट 999, 1999 और 2999 रूपए रखा गया है. गुडगांव में 30 सितंबर की टिकट का रेट 999, 1999, 2999, 3999 और 4999 रूपए रखा गया है. चंडीगढ़ में 6 अक्टूबर की टिकट का रेट 1999, 2999 और 4999 रूपए रखा गया है. लुधियाना में 7 अक्टूबर की टिकट का रेट 1000, 1999 और 3000 रूपए रखा गया है. अहमदाबाद में 8 अक्टूबर की टिकट का रेट 800, 1500 और 2500 रूपए रखा गया है. मुंबई में 3 नवंबर की टिकट का रेट 999, 2499, 2999 और 4999 रूपए ही रखा गया है. इन सब शो की टिकट्स आपको बुकमायशो से उपलब्ध हो जाएंगी.
.
Tags: Delhi news, Entertainment, Entertainment news., Local18
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 10:54 IST