National
भूस्खलन में तबाह हो गया था असम का यह खूबसूरत रेलवे स्टेशन, अब पीएम मोदी की पहल से बदलेगी सूरत- देखें Photos

08

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में 32 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, जो देश भर के 508 स्टेशनों में शामिल हैं. जिन्हें ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक बनाया जाएगा. इन स्टेशनों में अमगुरी, डिब्रूगढ़, दुलियाजान, तिनसुकिया, धुबरी, दीफू, कोकराझार, जोरहाट टाउन, जगीरोड, लुमडिंग जंक्शन, न्यू हाफलोंग, नरेंगी और न्यू करीमगंज शामिल हैं.