National
Regulatory agency should be set up to control airfares like SEBI: Parl | सेबी की तरह हवाई किराया नियंत्रण के लिए बने नियामक एजेंसीः संसदीय समिति

नई दिल्लीPublished: Aug 10, 2023 09:06:54 pm
– ‘फायदे’ के लिए मांग बढ़ते ही किराया बढ़ा देती हे विमानन कम्पनियां
-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सर्वाधिक 41 प्रतिशत किराया बढ़ा भारत में
– घरेलू किराए में भी 25 प्रतिशत तक की वृद्धि
सेबी की तरह हवाई किराया नियंत्रण के लिए बने नियामक एजेंसीः संसदीय समिति
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन, छुट्टियों व प्राकृतिक आपदाओं के वक्त मांग के साथ ही हवाई किराया बढ़ा दिए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए एक संसदीय समिति ने सेबी की तरह विमानन कम्पनियों के लिए भी एक स्वतंत्र नियामक एजेंसी का गठन करने की सिफारिश की है, ताकि किराए पर निगरानी के साथ नियमों का उल्लंघन करने पर विमानन कम्पनियों को कानूनी दायरे में भी लाया जा सके।