Rajasthan
IPS Sushil and IAS Girdhar reinstated after two months | IPS सुशील और IAS गिरधर दो माह बाद बहाल, रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट के मामले में किया था निलम्बित

जयपुरPublished: Aug 11, 2023 09:11:24 pm
अजमेर विकास प्राधिकरण के तत्कालीन आयुक्त गिरधर बेनीवाल और नवगठित गंगापुर जिले के तत्कालीन विशेषाधिकारी आईपीएस सुशील को सरकार ने 13 जून को किया था निलम्बित।
आईपीएस सुशील और आईएएस गिरधर दो माह बाद बहाल
जयपुर. निलम्बित आईपीएस सुशील कुमार विश्नोई और आईएएस गिरधर के खिलाफ विभागीय जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद सरकार ने शुक्रवार को दोनों को बहाल कर दिया। जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि दोनों अधिकारी जानबूझ कर घटना स्थल पर दुबारा पहुंचे थे। उनके मारपीट में शामिल होने के तथ्य भी आए थे।