Rajasthan
SMS Medical College Doctors succeed in locating the genome that initiates diabetes | बचपन में ही पता लग जाएगा डायबिटीज होगी या नहीं, SMS अस्पताल के डॉक्टरों की स्टडी पर लगी मुहर

जयपुरPublished: Aug 15, 2023 04:24:43 pm
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने डायबिटीज की शुरुआत करने वाले जीनोम का पता लगाने में सफलता हासिल कर ली है। इन्हें मेटाजीनोम नाम दिया गया है।
विकास जैन /जयपुर। सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने डायबिटीज की शुरुआत करने वाले जीनोम का पता लगाने में सफलता हासिल कर ली है। इन्हें मेटाजीनोम नाम दिया गया है। जीनोमिक तकनीक से मेटाजीनोम की पहचान के बाद ई-मशीन लर्निंग मॉडल (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के जरिये स्टडी टीम में शामिल डॉक्टर्स के पास उपलब्ध डेटा और विश्व में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डायबिटीज के डेटा का विश्लेषण करने पर यह कामयाबी मिली। जिन लोगों में मेटाजीनोम हैं, उनमें डायबिटीज होने की 70 से 80 प्रतिशत आशंका रहेगी। यह शोध बायोमोलिक जर्नल में प्रकाशित किया गया है।