घर की छत पर टहल रही थी बच्ची, तभी सामने से आ गया ब्लैक कोबरा, फिर…
शक्ति सिंह/ कोटा. कोटा में आए दिन जंगल से जीव जंतु निकालकर रिहायशी इलाकों में बने मकानों के अंदर बैडरूम, किचन, बाथरूम, छत तक पहुंच रहे हैं. धीरे-धीरे जिस प्रकार जंगल के करीब मकान बनने लगे हैं, वैसे ही जंगली जीव जंतुओं के वन क्षेत्र कम होने के कारण सांप जंगली छिपकली और भी कई जीव जंतु जंगल से निकलकर शहर की ओर आ जाते हैं. कोटा में आए दिन मकान से सांपों का रेस्क्यू किया जाता है, तो साथ ही मॉनिटर लिजर्ड जंगली छिपकली, मगरमच्छ जैसे जहरीले जीव जंतु भी सड़कों पर और घरों में आ जाते हैं.
देर रात कोटा के हाड़ौती के नगर स्थित एक मकान की छत पर 4 से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया. जब घर की बच्ची छत पर घूमने गई तो उसने देखा कि सांप छत पर रेंग रहा था. बच्ची डर गई और तुरंत अपने परिवार वालों को सूचना दिया. परिवार वालों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को संपर्क कर बुलाया. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली की मकान की छत पर काला सांप है. यहां पहुंचा तो देखा 4 से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप छत की पिंजरी के अंदर घुस गया था. उसका बड़ी सावधानी से रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना कर ब्लैक कोबरा सांप को जंगल में रिलीज कर दिया.
स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कहीं कोई भी सांप दिखे तो उसे मारें नहीं, बल्कि उन्हें फोन कर दें. वह तुरंत ही वहां पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर देंगे. उनका कहना है कि जब तक किसी भी जानवर से छेड़खानी न की जाए, तब तक वह हमला नहीं करता. ये सांप भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. सांप का रेस्क्यू करने के लिए गोविंद को उनके मोबाइल नंबर 9602987347 पर संपर्क कर सकते है.
.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 12:24 IST