सोने के लिए उठाया तकिया तो उड़ गई नींद, वहां पहले से सोया था काले रंग का एक खतरनाक जीव, देखें VIDEO

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी सेठ भामाशाह मंडी है. यही के एक व्यापारी की दुकान पर 10 से 12 कर्मचारी जब काम खत्म कर देर रात सोने के लिए अपने कमरे में आए तो एक कर्मचारी ने जैसे ही तकिया उठाया, उसके बाद का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. तकिया उठाते ही 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप फन फैलाए हुए फुफकारी मार रहा था.
यह देख वहां पर सभी कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और सभी दहशत में आ गए. देर रात कर्मचारियों ने अपने मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित कर ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया. गोविंद शर्मा ने बताया कि देर रात उनके पास ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू के लिए फोन आया. जिसके बाद वह अनाज मंडी पहुंचे. जहां एक व्यापारी की दुकान पर कर्मचारी सोने जा रहे थे. उनके बिस्तर पर तकिए के अंदर तक 4 से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप घुसा हुआ था.
समय पर किया गया सांप का रेस्क्यू
शर्मा ने बताया कि गनीमत यह रही कि समय रहते कर्मचारियों को सांप नजर आ गया. वरना कुछ अनहोनी भी हो सकती थी. ऐसे में सावधानी पूर्वक ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर लिया गया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया. जिसके बाद 4 फीट लंबे ब्लैक कोबरा सांप को जंगल में रिलीज किया गया. गनीमत यह रही कि कोबरा सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. समय रहते सांप का रेस्क्यू हो गया.
.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 11:45 IST