JAIPUR HAWAMAHAL AMER FORT JAIPUR TOURIST PLACES MUSEUMS – कल से खुलेंगे जयपुर के पर्यटक स्थल—संग्रहालय

विश्व विख्यात आमेर महल, हवामहल सहित शहर के सभी पर्यटक स्थल व संग्रहालय (Tourist Places-Museums) 16 जून से खुलेंगे। इसके लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निेदेशक ने आदेश जारी कर दिए है। ये संग्रहालय व पर्यटक स्थल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। हालांकि सैलानियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। शहर के संग्रहालय गत 17 अप्रेल से बंद है। हाथी सवारी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो पाएगी, नाइट ट्यूरिज्म अभी बंद रहेगा।

कल से खुलेंगे शहर के पर्यटक स्थल—संग्रहालय
— 17 अप्रेल से बंद है संग्रहालय
— पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निेदेशक ने जारी किए आदेश
— सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे संग्रहालय
— कोरोना गाइडलाइन की करानी होगी पालना
जयपुर। विश्व विख्यात आमेर महल, हवामहल सहित शहर के सभी पर्यटक स्थल व संग्रहालय (Tourist Places-Museums) 16 जून से खुलेंगे। इसके लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निेदेशक ने आदेश जारी कर दिए है। ये संग्रहालय व पर्यटक स्थल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। हालांकि सैलानियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। शहर के संग्रहालय गत 17 अप्रेल से बंद है। हाथी सवारी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो पाएगी, वहीं नाइट ट्यूरिज्म अभी बंद रहेगा।
विभाग के निदेशक प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी स्मारकों व संग्रहालयों को 16 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है। ये संग्रहालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। संग्रहालय की खोलने से पहले, दोपहर और बाद में साफ—सफाई करनी होगी, पर्यटकों को प्रवेश थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सेनेटाइज कराने के बाद ही दिया जाएगा। वहीं पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि आमेर में हाथी सवारी को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। वहीं रात्रि कालीन पर्यटन व लाइट एंड साउंड शॉ अभी बंद रहेगा।