Religion
two Mahayoga on this Janmashtami 2023 | जन्माष्टमी पर इस बार बन रहे हैं दो महायोग, जानें क्या करें इस दिन
बुधवारी अष्टमी के साथ ही रोहणी नक्षत्र युक्त जन्माष्टमी पर शुभ जयंती योग भी…
सितंबर 2023 के पहले बुधवार को यानि 6 तारीख को जन्माष्टमी का पर्व पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन दो प्रमुख योग का निर्माण भी हो रहा है। इस दिन पहला योग बुधवारी अष्टमी रहेगी, जो कि दोपहर 3.37 बजे से गुरुवार 7 सितंबर को सूर्योदय तक रहेगा। वहीं शिवपुराण के विद्येश्वर संहिता अध्याय 10 के अनुसार इस दौरान जप-ध्यान, स्नान-दान व श्राद्ध से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं दूसरे योग के तहत इसी दिन रोहणी नक्षत्र युक्त जन्माष्टमी (स्मार्त) रहेगी।