Aasif Sheikh scored half century against India in Asia cup 2023 first nepali to do so | आसिफ शेख ने भारत के खिलाफ जड़ा अर्धशतक, ऐसा करने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज

नई दिल्लीPublished: Sep 04, 2023 07:07:07 pm
आसिफ ने अपने पारी में 97 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौकों के मदद से 58 रन बनाए। इसी के साथ आसिफ भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले नेपाली बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं वह नेपाल के लिए 10 वनडे अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। आसिफ का विकेट 30वे ओवर में गिरा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
Aasif Sheikh India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवा मुक़ाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में नेपाल के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। उन्होंने धीमी शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और एक शानदार पारी खेली।