Mausam Vibhag Alert Rajasthan 20 districts 10-11-12 September heavy rain IMD Weather Update Monsoon trough line passing through Jaisalmer Kota | Weather Update : जैसलमेर, कोटा से गुजर रहीं है मानसून ट्रफ लाइन, 10-11-12 सितम्बर को 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के जैसलमेर, कोटा से गुजर रहीं है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 10-11-12 सितम्बर को राजस्थान के 20 जिलों में झमाझम बारिश होगी।
पश्चिमी राजस्थान के इन दो संभागों में 2 दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दो दिन केवल छुटपुट हल्की बारिश जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राज के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान आगामी दो दिनों के दौरान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
बारिश की बेरुखी से किसान चिंतित, अलवर में सूखने लगी फसलें
पूर्वी राजस्थान में एक बार पुन: सक्रिय होगा मानसून
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी होगी और केवल पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी। 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः मानसून सक्रिय होगा और यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में अब तक 5 फीसदी अधिक बारिश
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों को अगर देखें तो अब तक सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में 1 जून से 8 सितम्बर तक औसत बारिश 402.5 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल बारिश 421.1 M.M. हो चुकी है।
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में राजस्थान के इन 17 जिलों में होगी झमाझम बारिश