Kannappa Film: राम के बाद अब शिव रोल निभाएंगे प्रभास, एक्टर तीसरी बार बनेंगे भगवान! विष्णु बोले- ‘हर हर महादेव’

मुंबई. प्रभास इन दिनों ‘प्रोजेक्ट के- कल्कि 2898एडी’ और ‘सालार’ को लेकर चर्चा में हैं. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद भी लोगों का प्रभास पर विश्वास पूरी तरह से बना हुआ है. भले ही आदिपुरुष की रिलीज के दौरान प्रभास लोगों के निशाने पर रहे हों, लेकिन अब फैंस ये सब भुलाकर उनकी अपकमिंग फिल्मों से उम्मीद लगाए हुए हैं. सालार और प्रोजेक्ट की चर्चाओं के बीच प्रभास की एक और फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है. इस फिल्म में वह भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे.
फैंस को जैसे ही इसका पता चला, वे संशय में है कि प्रभास का हाल ‘आदिपुरुष’ की तरह न हो जाए. उन्होंने ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम का किरदार निभाया था. प्रभास की इस फिल्म में तेलुगु स्टार विष्णु मांचू भी होंगे. विष्षु मांचू की इस फिल्म का नाम ‘कन्नप्पा-ए ट्रू एपिक इंडियन टेल’ है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म में कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन भी होंगी.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक मनोबाला वी और रमेश बाला ने एक्स (ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी. रमेश बाला ने प्रभास और विष्णु मांचू की साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, ‘रिबेल’ स्टार प्रभास, एक्टर विष्णु मांचू के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कन्नप्पा- ए ट्रू एपिक इंडियन टेल’ में एक प्रमुख महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे!”
विष्णु मांचू ने रमेश बाला की पोस्ट को रीपोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की और कैप्शन में, “हर हर महादेव, कन्नप्पा.” लिखा. अगर यह सच साबित होता है, तो प्रभास तीसरी बार किसी भगवान का किरदार निभाएंगे. उन्होंने आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार निभाया और रुपर है कि वह ‘कल्कि 2898 एडी’ में उनका किरदार भगवान विष्णु पर आधारित है.
बता दें, ‘कन्नप्पा-ए ट्रू एपिक इंडियन टेल’ को मुकेश कुमार सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. मुकेश को ‘महाभारतम’ टीवी सीरीज को डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है. वहीं, बात करें प्रभास के वर्कफ्रंट की, तो वह ‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बन रही ‘सालार’ में दिखाई देंगे. वह, ‘कल्कि 2829 AD’ में लीड रोल निभा रहे हैं. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और राणा दग्गुबाती हैं.
.
Tags: Prabhas
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 08:32 IST