your zodiac sign planet and god and Know which mantra will make you rich dhan prapti mantra according to rashi Dhanwan banane ke upay | जानिए कौन हैं आपकी राशि के देवता और किस मंत्र से कर देंगे मालामाल
भोपालPublished: Sep 14, 2023 09:23:04 pm
जेब में पैसा न हो तो एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल है। इसके लिए लोग तरह-तरह के जतन भी करते हैं, लेकिन आप में से कम लोगों को पता होगा कि हमारे धर्म ग्रंथों में धन प्राप्ति के उपाय बताए गए हैं। इसके अनुसार हर व्यक्ति की एक चंद्र राशि होती है, जिसका स्वामी कोई न कोई ग्रह होता है। इस ग्रह का भी कोई न कोई इष्ट देव होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम अपने इष्ट देव को प्रसन्न कर लें तो व्यापारिक और वित्तीय समस्याओं का अंत हो जाएगा तो आइये जानते हैं राशि अनुसार कौन हैं इष्ट देव और धन प्राप्ति के लिए उनको प्रसन्न करने के मंत्र..
इष्ट देव को प्रसन्न करने से मिलती है धन समृद्धि
मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार मेष राशि का ग्रह मंगल होता है। इस ग्रह के इष्ट देव हनुमानजी हैं और यदि बजरंगबली की आराधना करेंगे तो आपके जीवन में आ रही समस्त समस्याओं का अंत हो जाएगा। इसके लिए रोज ऊँ हनुमते नमः मंत्र का जाप करने से आर्थिक और वित्तीय लाभ होगा।