National

क्या धरती खत्म हो जाएगी, अगर हां तो फिर कैसे आएगी तबाही? वैज्ञानिकों ने कर दी ‘भविष्यवाणी’

नई दिल्‍ली. इसरो, नासा जैसी स्‍पेस एजेंसियां मौजूदा वक्‍त में ऐसे ग्रह की खोज में जुटी हैं, जहां भविष्‍य में मानव जीवन संभव हो. मौजूदा वक्‍त में सौर मंडल में पृथ्‍वी ही ऐसा ग्रह है, जहां ऐसा वातावरण मौजूद है, जिसमें कोई सांस ले सकता है. साथ ही यहां उपयुक्‍त मात्रा में खाना भी उपलब्‍ध है. क्‍या भविष्‍य में पृथ्‍वी का अंत हो जाएगा? क्‍या हमारा यह ग्रह भविष्‍य में रहने योग्‍य नहीं रहेगा. वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा जरूर होगा लेकिन ये आज या कल में नहीं बल्कि 100 करोड़ साल बाद जाकर होगा.

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी पर पहली जीवित चीजें आज से 4 अरब साल पहले दिखाई दी थी. तब हमारा ग्रह विशाल अंतरिक्ष चट्टानों से टकरा रहा था, लेकिन जीवन फिर भी कायम रहा. पृथ्वी ने अपने इतिहास में हर तरह की प्रलय देखी है. यहां जीवन काफी लचीला रहा है. अलग-अलग तरह की प्रलय जैसे सुपरनोवा विस्फोटों और एस्‍टेरॉयड का पृथ्‍वी से टकराना व ज्वालामुखी विस्फोट के चलते पृथ्‍वी की जलवायु में अचानक परिवर्तन आया, जिससे यहां अधिकांश प्रजातियां समाप्त हो गई. रिपोर्ट में बताया गया कि फिर भी जीवन हमेशा पलटाव करता रहा है. नई प्रजातियां उभरती हैं और यह चक्र दोहराता है.

एस्‍टेरॉयड टकराने से खत्‍म होगी पृथ्‍वी?
2017 में नेचर डॉट कॉम में प्रकाशित सिमुलेशन से पता चलता है कि इस तरह पृथ्‍वी को नष्‍ट करने के लिए वास्तव में एक विशाल अंतरिक्ष चट्टान की जरूरत होगी. पृथ्वी पर सभी जीवन को नष्ट करने के लिए एक ऐसे प्रभाव की आवश्यकता होगी जो सचमुच महासागरों को उबाल देगा. इस बात के प्रमाण हैं कि पृथ्वी थिया नामक एक बड़े ग्रह से टकराई थी, लेकिन अब इतनी बड़ी वस्तुओं के टकराने की संभावना बेहद कम है.

क्‍या डीऑक्सीजनेशन से खत्‍म होगी पृथ्‍वी?
पृथ्‍वी पर हर कोई ऑक्सीजनेशन की वजह से जिंदा है. अगर यह खत्‍म हो गई तो पृथ्‍वी से जीवन अपने आप ही खत्‍म हो जाएगा. लगभग 2.5 अरब साल पहले, ग्रेट ऑक्सीडेशन इवेंट नामक एक घटना ने हमें पृथ्‍वी पर सांस लेने योग्य वातावरण दिया था, जिसपर अब हम सभी निर्भर हैं. सायनोबैक्टीरिया के विस्फोट, जिसे कभी-कभी नीला-हरा शैवाल भी कहा जाता है, ने पृथ्‍वी के वायुमंडल को ऑक्सीजन से भर दिया था, जिससे एक ऐसी दुनिया का निर्माण हुआ, जहां जीवन पनप सका. क्या डीऑक्सीजनेशन की घटना फिर से हो सकती है? हालिया नेचर कम्युनिकेशन अध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं का कहना है कि जलवायु परिवर्तन पहले से ही हमारे महासागरों में ऑक्सीजन के स्तर को कम कर रहा है, जिससे संभावित रूप से समुद्री प्रजातियां खत्म हो रही हैं.

गामा-किरण विस्फोट से खत्‍म होगी दुनिया?
गामा किरणों के विस्‍फोट की घटनाएं अबतक अन्‍य गैलेक्सी में देखी गई हैं. यह समुद्र के ऊपरी स्तरों में रहने वाले जीवों को मिटा देगी. यह पता चला है, गामा किरणें वायुमंडलीय ऑक्सीजन और नाइट्रोजन को तोड़ देती हैं. इससे ये गैसें नाइट्रोजन डाइऑक्साइड में परिवर्तित हो जाती हैं, जिसे आमतौर पर स्मॉग के रूप में जाना जाता है, जो भारी प्रदूषित शहरों के ऊपर सूर्य की रोशनी को रोकती है. इस धुंध के पूरी पृथ्वी पर छा जाने से धूप नहीं निकलेगी और वैश्विक हिमयुग शुरू हो जाएगा.

Tags: ISRO, Nasa, Science news, Science News Today, Space news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj