Rajasthan Rain: कोटा, चित्तौड़गढ़ सहित 23 जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने कहा- सावधानी बरतें

जयपुर. राजस्थान में मानसून के दोबारा सक्रिय होने के बाद तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. गुरुवार रात को प्रदेश की राजधानी जयपुर और सीकर समेत 10 से ज्यादा अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हुई. इन जिलों में 1 से 2 इंच या उससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. अगस्त माह में सूखे की मार झेले पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में अब झमाझम बारिश का दौर शुरु है. आंकड़ों के अनुसार प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 62 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जोधपुर, उधयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, जयपुर, चूरू और सवाई माधोपुर जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि जयपुर, सीकर और उसके आसपास के इलाके में देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभान ने आज राजस्थान के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, जिनमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, अलवर, करौली और धौलपुर जैसे जिले शामिल है. इन जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बारां जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं.
24 घंटे में कई जिलों में दो इंच तक बारिश
गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर देखा गया. जोधपुर, उधयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, जयपुर, चूरू और सवाई माधोपुर जिले में तेज बारिश दर्ज की गई, वहीं राजधानी जयपुर और सीकर के आसपास के इलाके में देर रात तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अगले कुछ दिनों तक मानसून इसी तरह सक्रिय रह सकता है.
सामान्य से 4 फिसदी ज्यादा बारिश
आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से चार फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश में जून माह से लेकर सितम्बर तक औसतत रूप से 41 मिमी बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 433.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 16:14 IST