Entertainment
Akshara Singh and Honey Singh There was a huge ruckus in Jaunpur progr | Akshara Singh और हनी सिंह के कार्यक्रम में मचा भयंकर बवाल, मारपीट की नौबत देख भाग निकले दोनों स्टार

लखनऊPublished: Sep 21, 2023 09:35:37 pm
Akshara Singh Live Program Jaunpur: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के गाना गाते ही यूपी के जौनपुर में अचानक बवाल शुरू हो गया। लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे।
अक्षरा सिंह और हनी सिंह के गाने पर जमकर ठुमके सस्पेंडेड IAS अभिषेक सिंह
Akshara Singh Live Program Jaunpur: यूपी के जौनपुर जिले में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के गाना गाते ही अचानक हंगामा शुरू हो गया। हंगामा को बवाल में बदलते समय नहीं लगा और इतने में लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां उठाकर फेंकने लगे। परिस्थिति एकदम से ऐसे बेकाबू हुई कि पुलिस और कार्यक्रम में मौजूद 300 से अधिक बाउंसर भी कुछ नहीं कर पाए।