ये पुलिस अधिकारी बना फरिशता, युवक को आया हार्टअटैक तो ऐसे दिया नया जीवन, देखें VIDEO

शक्ति सिंह/कोटा. बारां शहर में ढोल ग्यारस के दिन शोभायात्रा निकाली जा रही थी. ऐसे में अखाड़े के पहलवान भी करतब कर रहे थे और एक नौजवान युवा भी शोभायात्रा में करतब दिखा रहा था. ऐसे में दो युवक अचेत होकर अचानक जमीन पर गिर गए. उनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे युवक को तुरंत डिवाइएसपी राजेंद्र मीणा सीपीआर देने लगे. कुछ मिनट तक उसे लगातार सीपीआर देने के बाद युवक होश में आ गया.
दरअसल, ढोल शोभायात्रा में प्रदर्शन करते समय अचानक दो युवकों को हार्ट अटैक आ गया. इससे एक युवक की तो कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई. वहीं, धर्मादा चौराहा से मांगरोल रोड पर जा रहे अखाड़े में शामिल एक अन्य युवक भी हार्ट अटैक आने से अचेत होकर गिर गया था. वहीं मौजूद पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने तत्परता दिखाते हुए सीपीआर दिया. इससे सांसें चलने लगी तो उसे अस्पताल पहुंचाया. इससे उसकी जान बच गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है, लोग डिवाइएसपी राजेंद्र मीणा की तारीफ कर रहे हैं.
उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि शाम करीब सात बजे अंतिम अखाड़े को डोल तालाब के लिए रवाना करने के बाद वह देव विमानों को आगे बढ़ाने के लिए अंजुमन चौराहा की ओर से धर्मादा चौराहा जा रहे थे. इसी बीच एक देव विमान के पास लोग अचेत पड़े युवक को घेरकर खड़े थे. भीड़ को हटाकर उन्होंने 2-3 मिनट तक सीपीआर दी तो युवक को होश आ गया.
शोभायात्रा में हुई हार्ट अटैक की इस घटना से श्रद्धालुओं और अखाड़ों के कलाबाजों में हडकंप मच गया. जिला अस्पताल में भी अखाड़ों के पदाधिकारियों और परिचित रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई. इसी तरह पुलिस व शोभायात्रा में शामिल लोगों के अनुसार मंडोला वार्ड शीतला माता मंदिर क्षेत्र निवासी सर्राफा व्यवसायी युवक लक्की सोनी (27) विष्णु व्यायामशाला के अखाड़े में शामिल था. शाम करीब छह बजे सब्जीमंडी क्षेत्र में चकरी घुमाकर प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से अचेत हो गया. तत्काल ही लोग मदद को दौड़े और उसे जिला अस्पताल लाए. कुछ देर बाद ही उसे निजी अस्पताल ले गए. वहां मृत घोषित करने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां कार्रवाई से लिखित रूप से इनकार करने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया.
.
Tags: Kota news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 12:23 IST